नोखा : भाजपा कार्यकर्ता व युवा सम्मेलन सम्पन्न

गौरव यात्रा और विधानसभा चुनाव में जुटने का आह्वान
नोखा। कस्बे के जम्भेश्वर चौक स्थित कार्यालय में भाजपा की ओर से एक दिवसीय कार्यकर्ता एवं युवा सम्मेलन आयोजित किया गया। जिसमें पार्टी व अग्रिम संगठनों के बहुत से कार्यकर्ता शामिल हुए।
इस अवसर पर भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य बिहारीलालबिश्नोई ने कहा कि यह गौरव और खुशी की बात है कि 6 सितम्बर को बीकानेर संभाग की यात्रा की शुरुआत के मौके पर मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे मुकाम आ रही हैं।
उन्होंने सम्मेलन में उपस्थित सभी पार्टी कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों को ज्यादा से ज्यादा संख्या में आम जनता को मुख्यमंत्री के स्वागत के लिए मुकाम लाने का आग्रह किया।
पार्टी के विस्तारक प्रमोद डेलू ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि विधानसभा चुनाव की तैयारी के लिए बूथवार सूक्ष्म नियोजन के साथ अभी से जुटना होगा। आने वाले चुनाव में भाजपा के पक्ष में अधिकाधिक मतदान के लिए प्रत्येक बूथ की मतदाता सूची के प्रत्येक पन्ने की जिम्मेदारी लेनी होगी।
इस अवसर पर यात्रा संयोजक अनोपसिंह राठौड़, कार्यक्रम समन्वयक भंवरलाल नैण, जिला परिषद सदस्य भुपेन्द्रसिंह बीदावत, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष बाबूलाल जैन, नोखा मण्डल प्रभारी सुशीला सुथार, नोखा शहर मण्डल अध्यक्ष सूरजमल उपाध्याय, नोखा देहात मण्डल अध्यक्ष रामदयाल मेघवाल आदि ने भी संबोधित किया।
सम्मेलन में भीखाराम मेघवाल, डूंगरराम सींवर, पोमाराम मेघवाल, बिरमाराम मेघवाल, हेतराम गोदारा, शंकरलाल मेघवाल, पूर्णाराम सुथार, हिरालाल ढाल, सरपंच रामलाल प्रजापत, सरपंच मनीराम भादू, सरपंच हीराराम नायक, सरपंच गणपत गोदारा, उपप्रधान प्रतिनिधि प्रभुदयाल पारीक, जिला मंत्री पाबुराम मेघवाल, पंचायत समिति सदस्य मनीष सारस्वत, भींयाराम ढोली सहित बहुत से लोग मौजूद रहे।

 

Newsfastweb: