नो वाइन, चुनाव फाइन अभियान से स्वस्थ होगी चुनावी प्रक्रिया : लेघा …देखें वीडियो

2398

बीकानेर thenews.mobilogicx.com

चुनावों में शराबबंदी भले ही निर्वाचन विभाग द्वारा करवाई जाती हो, लेकिन वाकई शराब का सेवन व वितरण चुनावों के दौरान धड़ल्ले से किया जाता है।

यह बात बसपा के नारायण हरि लेघा ने मंगलवार को अपने निवास पर एक प्रेसवार्ता के दौरान कही। लेघा ने प्रेसवार्ता को सम्बोधित करते हुए कहा कि उन्होंने खुद ने यह देखा है कि वोटर्स को लुभाने के लिए न केवल शराब बल्कि कई प्रलोभन भी परोसे जाते हैं।

विधानसभा, लोकसभा और चाहे पंचायत या छोटे-मोटे जो भी चुनाव होते हैं उनमें प्रलोभन के तौर पर शराब का अधिकतर प्रयोग होता है। लेघा ने बताया कि इसी असामाजिक व अनैतिक कृत्य को दूर करने के लिए नो वाइन, चुनाव फाइन अभियान प्रारंभ किया गया है।

लेघा ने बताया कि इवीएम सहित कई संसाधनों का प्रयोग चुनावी प्रक्रिया में होता है तो शराब जांच करने वाली ब्रेथ ऐनेलाइजर का उपयोग भी अवश्य किया जाए।

लेघा ने बताया कि इस अभियान की सफलता के लिए वे गांव-गांव जाकर लोगों को जागरूक करेंगे। प्रेसवार्ता के दौरान बसपा के अताउल्लाह खान, शिवरत्न सुथार, भंवरलाल माकड़ उपस्थित रहे।

अपना उत्तर दर्ज करें

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.