नहीं माने आदेश, जलाईं प्रतियां

बीकानेर। एनआरएचएम मैनेजमेंट कैडर के कार्मिकों ने आज धरनास्थल पर परियोजना निदेशक के आदेश की प्रतियां जलाकर विरोध जताया। कार्मिकों का कहना था कि जब तक सरकार उनकी मांगें नहीं मानती तब तक कार्मिक धरने पर रहेंगे।
पिछले 80 दिनों से कलक्टर कार्यालय के सामने धरना लगाए बैठे एनआरएचएम मैनेजमेंट कैडर के कार्मिकों का आरोप है कि वो नियमतिकरण की मांग को लेकर वार्ता कर रहे हैं लेकिन सरकार सुन नहीं रही है। प्रदेश सचिव किशोर व्यास ने बताया की आज परियोजना निदेशक ने एक आदेश जारी कर सभी कार्मिकों से कार्य पर लौटने आने को कहा है। पूरे प्रदेश में कार्मिकों ने आदेश की होली जलाकर सरकार को चेता दिया है।

 

Newsfastweb: