नहीं चुकाया कर्जा, सीज हो गए दुकान-मकान

बीकानेर। कारोबार के लिए राष्ट्रीयकृत बैंक से मॉरगेज ऋण (mortage loan) लेकर चुकता नहीं करना बड़ा बाजार के एक कारोबारी के लिए भारी पड़ गया। बैंक की ओर से लगातार नोटिस दिए जाने के बावजूद कारोबारी ने ऋण की किश्तें जमा नहीं करवाई। जिस पर बैंक प्रशासन ने सख्ती दिखाई और शुक्रवार को बड़ा बाजार स्थित उसके घर तथा गणपति प्लाजा स्थित दुकान को सीज कर दिया।

पुलिस की मौजूदगी में हुई इस कार्रवाई के दौरान मौके पर एकबारगी अफरा-तफरी सी मच गई। जानकारी के अनुसार कारोबारी ने बैंक की जेएनवी कॉलोनी शाखा से कारोबार के लिए मॉरगेज (जमीन या घर का पट्टा रख कर) ऋण ले रखा था, जिसकी किश्तें उसने कुछ समय तो जमा करवाई लेकिन बाद में किश्तें भरना बंद कर दिया।

बैंक की ओर से उसे लगातार नोटिस दिए जा रहे थे, जिस पर उसने ध्यान नहीं दिया। मौके पर पहुंचे बैंककर्मियों के अनुसार कारोबारी पर एक करोड़ 29 लाख रुपए बकाया चल रहे हैं।

Newsfastweb: