नीता महिला अध्यक्ष व सतीश महासचिव मनोनीत

Bikaner / thenews.mobilogicx.com

शहर जिला कांग्रेस कमेटी चिकित्सा प्रकोष्ठ के जिला संयोजक डॉ. पीके सरीन ने चिकित्सा प्रकोष्ठ प्रदेश संयोजक डॉ. नवनीत सक्सेना के निर्देशानुसार तथा उपमुख्यमंत्री सचिन पायलेट की अनुशंसा से प्रकोष्ठ की बीकानेर शहर कार्यकारिणी का गठन किया है।

कार्यकारिणी में सतीश मैनी को संगठन महासचिव तथा नीता कौर को शहर महिला अध्यक्ष मनोनीत किया गया है। डॉ. वीना गुप्ता- उपाध्यक्ष, सीता मेहरा-महासचिव, राधा देवी- महासचिव, मनोहरी देवी, पूनम नायक, उषा तथा आभा खत्री को सचिव मनोनीत किया गया है।

वहीं भवानी सिंह तंवर- उपाध्यक्ष, डॉ. जे.के. सकरवाल व डॉ. मुकेश शृंगारी – महासचिव, डॉ. आनन्द सिंह राठौड़ महासचिव एवं प्रवक्ता, डॉ. नवीन शर्मा, डॉ. सुधीर मित्तल, भैरूबक्श आचार्य, राकेश कुमार वाल्मिकी, भूपेन्द्र सिंह, मोहम्मद इब्राहिम, असद को सचिव मनोनीत किया गया है।

खबर द न्यूज के वाट्सएप ग्रुप में शामिल होने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें

https://bit.ly/2Xoxpax

Newsfastweb: