प्रशासन की बार-बार चेतावनी के बाद भी शहर के लोग ऑनलाइन ठगी का शिकार हो रहे हैं। पुलिस की काफी मशक्कत के बाद भी ज्यादातर मामलों में आरोपी पकड़ में नहीं आते हैं।
ऐसे में अगर आमजन जरा सी सावधानी बरते और लालच नहीं करे तो इस प्रकार की घटनाओं से बचा जा सकता है।
बीकानेर। ऑन लाइन ठगी करने वाले शातिर ठगों ने बीकानेर के एक युवक को पे-शॉप से कॉल कर नब्बे हजार रुपए ठग लिए। पुलिस ने अज्ञात जनों के खिलाफ मामला दर्ज किया और जांच शुरू की।
जानकारी के अनुसार पूगल रोड पर माहेश्वरी छात्रावास के पास रहने वाले नारायण डागा ने पुलिस को दी गई रिपोर्ट में बताया है कि गुरुग्राम की पे-शॉप कंपनी संचालकों ने उसे कॉल कर ऑल लाइन शॉपिंग करने के लिए तरह-तरह के लालच और झांसें दिए। जिसमें वह भी फंस गया और उसने कंपनी के बताए गए बैंक खातों में ९० हजार दो सौ रुपए जमा करवा दिए।
इसके बाद कंपनी की ओर से न तो ऑर्डर दिया सामान भिजवाया और न ही जमा करवाए रुपए लौटाए। उसने उन नम्बरों पर भी कॉल किया जिससे उससे सम्पर्क किया गया था, लेकिन कॉल रिसीव नहीं की गई। बाद में वह नम्बर भी बंद आ रहा है। कोटगेट पुलिस ने इस मामले में अज्ञात जनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
गौरतलब है कि ऑन लाइन ठगी की वारदातें काफी समय से लगातार हो रही है। ऑनलाइन ठग विभिन्न शॉपिंग कंपनियों के एजेंट, बैंक कर्मचारी, फाइनेंस कंपनियों के कर्मचारी बन कर लोगों को ठगी का शिकार बना रहे हैं। लोग भी लालच में आकर इन ठगों का शिकार हो रहे हैं।











