नौ हिरणों के सींग बरामद, मिला औजारों का जखीरा

वन्यजीव रक्षक मोखराम धारणिया की सूचना पर कार्रवाई

Bikaner / thenews.mobilogicx.com

लूणकरनसर के सूईं गांव में नौ हिरणों के सींग तथा औजारों का जखीरा मिला है। जीव रक्षा संस्था के मोखराम धारणिया को जानकारी मिलने पर तुरन्त वन विभाग को सूचना करते हुए लूणकरणसर पहुंच गए। धारणिया ने बताया कि सूईं गांव में भंवर बावरी तथा रोहिताश बावरी के यहां नौ हिरणों के सींग, ताकड़ी बाट, छूरा, गंडासा, प्लास्टिक की थैलियां, हथियार तथा औजार बरामद किए गए हैं।

मोखराम ने बताया कि शिकारियों को भनक लगते ही भाग छूटे तथा उक्त औजार व सामान देखने से साफतौर पर पता चलता है कि अनेकों हिरणों का शिकार किया गया तथा उन्हें सप्लाई करने का काम बड़े स्तर पर जारी था। जीव रक्षक राकेश धारणिया ने बताया कि मौके पर एक हिरण गोली लगा हुआ भी पाया गया जिसका पोस्टमार्टम करवा कर दाह संस्कार भी किया गया।

खबर द न्यूज के वाट्सएप ग्रुप में शामिल होने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें

https://bit.ly/2Xoxpax

Newsfastweb: