फेसबुक से ठगी की नई ट्रिक…. देखें वीडियो

डीजीपी के नाम से बनाई फर्जी फेसबुक आईडी

महिला से मांगे 50 हजार,

अश्लील फोटो अपलोड करने व पुलिस पीछे लगाने की दी धमकी

Ajmer / thenews.mobilogicx.com

सोशल प्लेटफॉर्म पर लोगों को अपने जाल में फंसाकर ऑनलाइन ठगी करने वाले गिरोह ने इस बार हद ही पार दी। राजस्थान पुलिस के मुखिया को ही नहीं छोड़ा।

राजस्थान पुलिस महानिदेशक कपिल गर्ग के नाम से ही फेसबुक पर फर्जी आईडी बनाकर एक महिला से रुपयों की मांग करने के साथ-साथ उसकी अश्लील फोटो अपलोड करने की धमकी दे डाली।

महिला की शिकायत पर अजमेर के अलवर गेट थाना पुलिस ने मामला दर्ज किया गया है।

अजमेर जि़ला पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप सिंह ने बताया कि अलवर गेट थाना क्षेत्र में रहने वाली विवाहिता ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है।

जिसमें बताया गया है कि डीजीपी कपिल गर्ग के नाम से बनी हुई फेसबुक आईडी से उसके पास फ्रेंड रिक्वेस्ट आई और चैटिंग के दौरान उससे 50 हजार रुपए की मांग की गई।

रुपए देने से मना करने पर जान से मारने व फ़ोटो को अश्लील करके फेसबुक पर डालने तथा पुलिस वालों को पीछे लगाने की धमकी दी।

इस पर अलवर गेट थाने में आईटी एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज करवाया गया है। अजमेर साईबर सेल को भी मामले की जांच में लगाया है।

पीडि़ता महिला के पति ने बताया कि यह फेक फेसबुक आईडी किसी सुनील टांक नामक व्यक्ति की है, जिसने बाद में कपिल गर्ग के नाम से इसे बदल लिया।

वाट्सएप पर खबरों के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/BH8MzpmL4VYHcjOR46E6fo

Newsfastweb: