शनिवार को अनूपगढ़-बठिण्डा अनूपगढ़ एक्सप्रेस का शुभारम्भ किया गया। रेल सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अनूपगढ़-बठिण्डा-अनूपगढ़ खण्ड में गाड़ी सं. 04782/04781 अनूपगढ़-बठिण्डा-अनूपगढ़ स्पेशल एक्सप्रेस रेलसेवा को रेल राज्य मंत्री सुरेश सी. अंगड़ी, अनूपगढ़ स्टेशन से झण्डी दिखा कर रवाना किया गया।
रेल राज्य मंत्री के साथ संसदीय कार्य राज्य मंत्री एवं भारी उद्योग व सार्वजनिक उद्यम राज्य मंत्री अर्जुनराम मेघवाल, गंगानगर सांसद निहालचंद अनूपगढ़ विधायक संतोष, रायसिंहनगर विधायक बलबीर लूथरा एवं बीकानेर मंडल रेल प्रबंधक संजय श्रीवास्तव मंच पर उपस्थित रहे। रेलवे द्वारा जारी विज्ञप्ति में बताया कि पहले दिन 130 सवारियों ने यात्रा की जिनसे 13900 रुपए का राजस्व जमा हुआ।
27 साल बाद रेल राज्य मंत्री अनूपगढ़ पहुंचे
श्री अर्जुन राम मेघवाल जी ने 27 साल बाद किसी रेल राज्य मंत्री का अनूपगढ़ में आने के लिए धन्यवाद दिया तथा यहां की प्रमुख मांगें, जिसमें अनूपगढ़-बीकानेर नई रेल लाइन, जयपुर व दिल्ली के लिए अनूपगढ़ से सीधी रेलसेवा की मांग रखी। इसके अतिरिक्त कुछ गाडिय़ों के ठहराव की बात भी कही।
गंगानगर सांसद निहालचंद ने माननीय रेल राज्य मंत्री का धन्यवाद करते हुए अनूपगढ़-बठिण्डा रेलसेवा की शुरूआत पर खुशी जताई। उन्होंने इस क्षेत्र के लिए कुछ रेल सेवाओं की मांग भी रखी। विधायक श्रीमती संतोष ने अनूपगढ़ में वाशिंग लाइन व अतिरिक्त रेलसेवाओं की मांग रखी। इस अवसर पर बड़ी संख्या में अनूपगढ़ निवासी, जन प्रतिनिधि तथा रेल अधिकारी व कर्मचारी गण मौजूद रहे।
बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल ने रेल मंत्री को दिया ज्ञापन
बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल के सहसचिव विनोद भोजक ने रेल सम्बन्धी एक ज्ञापन रेल राज्यमंत्री सुरेश अंगड़ी को सौंपा। भोजक ने बताया कि बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल ने ज्ञापन में बीकानेर से हावड़ा के लिए नई ट्रेन चलाने की मांग की। दूसरी मांग बीकानेर-दादर, बीकानेर-कोच्चिवली, बीकानेर-गुवाहाटी ट्रेन के फेरे बढ़ाने की मांग की। बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल अध्यक्ष रघुराज सिंह राठौड़ ने बताया कि ज्ञापन में रेल मंत्री से बीकानेर-जयपुर लीलन एक्सप्रेस को मेड़ता रोड बाईपास होकर चलाने तथा बीकानेर प्लेटफार्म नम्बर 6 पर एक्सीलेटर व लिफ्ट लगवाने की मांग की गई है। राठौड़ ने ज्ञापन में बताया कि बीकानेर में रेलवे हॉस्पिटल है, अब एक रेलवे का मेडिकल कॉलेज भी खोला जाए। यह मेडिकल कॉलेज आसपास क्षेत्रों के लिए भी फायदेमंद साबित होगा। इसके लिए रेलवे के पास जमीन भी उपलब्ध है।
यदि आप अपने वाट्सएप नम्बर के इनबॉक्स में न्यूज प्राप्त करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए नम्बर पर अपना नाम लिखकर भेजें।
pawan bhojak 9252613331 bikaner news
खबर द न्यूज वाट्सएप के ग्रुप में शामिल होना चाहते हैं तो नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करकें ग्रुप से जुड़ें।















