तीन राज्यों में नए प्रदेशाध्यक्ष की कवायद!

2340

नई दिल्ली thenews.mobilogicx.com

हालही में हुए पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में भाजपा को शिकस्त मिली है। मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ एवं राजस्थान में पार्टी को हार का सामना करना पड़ा।

भाजपा लोकसभा चुनाव में अपनी स्थिति मजबूत करने के लिए ऐसा माना जा रहा है कि तीनों राज्यों में संगठन स्तर पर बड़े बदलाव कर सकती है।

तीनों राज्यों में नए नेता प्रतिपक्ष की नियुक्ति के साथ-साथ प्रदेश अध्यक्ष बदले जा सकते हैं। ऐसी खबरें मिल रही हैं कि भाजपा के तीनों पूर्व मुख्यमंत्रियों को प्रदेशाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है जबकि नेता प्रतिपक्ष को लेकर पार्टी अभी भी असमंजस में है।

राजस्थान, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में रमन सिंह, शिवराज सिंह और वसुंधरा राजे को प्रदेशाध्यक्ष की जिम्मेदारी मिल सकती है। इन सब बदलावों को लेकर पार्टी का मकसद सिर्फ और सिर्फ लोकसभा चुनाव हैं।

प्रदेश में कई दिग्गजों के नाम नेता प्रतिपक्ष के लिए सामने आ रहे हैं। इनमें गुलाब चंद कटारिया, राजेंद्र सिंह राठौड़, नरपत सिंह राजवी और वासुदेव देवनानी प्रमुख हैं।हालांकि राजे की सहमति के बिना नेता प्रतिपक्ष बनाना आसान नहीं होगा।

 

अपना उत्तर दर्ज करें

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.