नोटबंदी में बंद हुई भारतीय करंसी से सिक्योरिटी वायर निकालने की कोशिश, 2000 रुपए के नकली नोट बनाकर बाजार में उतारने की फिराक में।
दिल्ली। भारतीय सुरक्षा एजेंसियों ने दावा किया है कि पड़ौसी मुल्क पाकिस्तान भारत की प्रतिबंधित 500 और 1000 रुपए की मुद्रा बड़ी तादाद में खरीद रहा है। वह नेपाल के रास्ते इस काम को अंजाम दे रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान खुफिया संगठन आईएसआई नेपाल मे बैठे तस्करों की मदद से इस प्रतिबंधित मुद्रा को कराची और पेशावर में स्थित प्रिटिंग प्रेस पहुंचाने का कार्य कर रहा है।
सूत्रों ने दावा किया है कि पाकिस्तान भारत में फिलहाल संचालित 50, 500 और 2000 के नए नोटों की हूबहू नकल निकालने की तैयारी में जुटा हुआ है। इसी काम के लिए वह बड़ी संख्या में नेपाल के रास्ते भारत की प्रतिबंधित मुद्रा खरीद रहा है।
दरअसल, पड़ौसी मुल्क पाकिस्तान पुराने नोटों को अपनी प्रिटिंग प्रेस पहुंचा कर उनमें लगे सिक्योरिटी वायर को निकालने की तैयारी में लगा है।
जानकारों का दावा है कि पुराने नोटों में लगे सिक्योरिटी वायर को नकली नोटों में लगाने से वह हूबहू असली नोटों की तरह लगने लगेगा। इस साजिश के तहत नेपाल में स्थित कई संदिग्ध लोग भारत की प्रतिबंधित मुद्रा को भारत और नेपाल में एकत्र कर पाकिस्तान भेजने के काम में लगे हैं।
खुफिया विभाग का दावा है कि पाकिस्तान में जिन प्रिटिंग प्रेस में भारत की प्रतिबंधित मुद्रा को भेजा जा रहा है, उसी प्रिटिंग प्रेस में पाकिस्तान की करंसी भी छापी जाती है। इसके अलावा इन दोनों प्रेस में पाकिस्तान भारतीय मुद्रा की नकल बनाने का काम भी करता है।
मामले की गंभीरता को देखते हुए भारतीय सुरक्षा एजेंसियों ने सीमा पर तैनाती बढ़ा दी है और पुरानी मुद्रा को देश से बाहर नहीं जाने के लिए अलर्ट भी जारी किया है।
गौरतलब है कि पाकिस्तान भारतीय अर्थव्यवस्था को नुकसान पहुंचाने के लिए आए दिन कोई न कोई साजिश रचता रहता है।