ग्रीष्मकालीन शिविरों में बच्चों का बढ़ता है मनोबल : महावीर रांका

2429

बीकानेर। राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड मण्डल मुख्यालय बीकानेर द्वारा राजकीय बांठिया बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय भीनासर में चल रहे ग्रीष्मकालीन कौशल विकास शिविर में नगर विकास न्यास अध्यक्ष महावीर रांका ने संबाधित करते हुए कहा कि ग्रीष्मकालीन अवकाश में ऐसे शिविरों के आयोजन से समय का सद्पयोग तो होता ही है साथ ही बच्चों में शारीरिक व मानसिक विकास भी होता है। शिविर संचालक सीओ स्काउट जसवंतसिंह राजपुरोहित ने शिविर गतिविधियों की जानकारी दी तथा प्रभारी प्रभुदयाल गहलोत ने स्कार्फ पहनाकर अतिथियों का स्वागत किया।

ठंडे पानी की मशीन दी भेंट

श्री रामलाल सूरज देवी रांका चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा भीनासर स्थित राजकीय बांठिया बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में 1500 लीटर पानी को ठंडा करने की मशीन भेंट की गई। इस अवसर पर रोटरी क्लब बीकानेर मिडटाउन के अध्यक्ष गुलाब सोनी, गिरिश जोशी, शेखर आचार्य, भाजयुमो जिला महामंत्री विक्की गहलोत, मदन सारड़ा, प्रणव भोजक, तुलसीराम जाजड़ा, घनश्याम रामावत, सुनील सोलंकी सहित अनेकजन उपस्थित रहे।

अपना उत्तर दर्ज करें

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.