खेलों से शारीरिक व मानसिक विकास : चन्द्रभान
बीकानेर thenews.mobilogicx.com प्रतिभाओं की कमी नहीं है, बस आवश्यकता है उन्हें श्रेष्ठ अवसर मिलने की। ऐसे ही छात्र हैं सुंदरलाल नायक जिन्होंने हाल ही में अंतरराष्ट्रीय कबड्डी प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीत कर बीकानेर का नाम रोशन किया है।
श्रीडूंगरगढ़ के गांव बनिया में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के छात्र सुन्दरलाल नायक ने नेपाल में आयोजित अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता जीत कर गोल्ड मेडल प्राप्त किया। गांव पहुंचने पर नापासर थानाधिकारी चन्द्रभान चोटिया व द्वितीय अधिकारी हैडकांस्टेबल रामकरण, हैड कांस्टेबल भूपेन्द्र शर्मा, शाला पीटीआई हरिराम कस्वा व ग्रामीणों ने सुन्दरलाल नायक का स्वागत किया।
थानाधिकारी चन्द्रभान ने कहा कि पारम्परिक खेलों में भारत हमेशा अव्वल रहा है। खेलों से शारीरिक व मानसिक विकास होता है इसलिए खिलाडिय़ों का उत्साहवर्धन करना चाहिए। गौरतलब है कि बनिया गांव के पांच खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर अपना दमखम दिखा चुके हैं।











