देशी कट्टा बरामद, आरोपी गिरफ्तार

पांचू थाना पुलिस की कार्रवाई

बीकानेर। अवैध हथियारों के खिलाफ पुलिस का अभियान जिले भर में जारी है। आज पांचू थाना पुलिस ने एक शख्स के पास से देशी कट्टा बरामद कर उसे गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी शख्स के खिलाफ आम्र्स एक्ट में मामला दर्ज किया है।

जानकारी के मुताबिक पकड़ा गया आरोपी शख्स जांगलू का रहने वाला रामस्वरूप पुत्र फूलाराम है। पुलिस ने आरोपी को पांचू थाना क्षेत्र की रोही में किशनासर तिराहे के पास पकड़ा है।

आरोपी शख्स पुलिस की गाड़ी को देख कर भागने लगा तो पुलिस ने पीछा कर उसे पकड़ा। भागने की वजह पूछने पर वह संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया। इस पर पुलिस को संदेह हुआ तो आरोपी शख्स की तलाशी ली। तलाशी में पुलिस को उसके पास से अवैध देशी कट्टा मिला। पुलिस ने अवैध देशी कट्टा बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार किया।

गौरतलब है कि इन दिनों प्रदेश भर में अवैध हथियारों की बरामदगी, अवैध हथियारों की खरीद-फरोख्त करने वाले सौदागरों के खिलाफ विशेष अभियान चला रखा है।

रेंज के पुलिस महानिरीक्षक दिनेश एमएन के निर्देशानुसार जिले में भी अवैध हथियारों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। अभी हाल ही में पुलिस ने पांच आदतन अपराधियों के पास से अवैध हथियार बरामद कर उन्हें सलाखों के पीछे पहुंचाया है। प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने की वजह से यह अभियान अभी और भी कई दिनों तक चलाया जाएगा।

 

Newsfastweb: