नोखा : देशी कट्टा बरामद, एक गिरफ्तार

बेचने की फिराक में था आरोपी

नोखा। कस्बे में रानोराव तालाब के पास मुख्य स ने एक शख्स के पास से देशी कट्टा बरामद कर उसे गिरफ्तार किया। बताया जा रहा है कि यह शख्स देशी कट्टा किसी को बेचने की फिराक में था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया।

जानकारी के मुताबिक आरोपी शख्स का नाम मुरलीधर छींपा पुत्र जगदीशप्रसाद छींपा निवासी वार्ड 13 नोखा है। रोजाना की तरह मंगलवार रात को उप निरीक्षक रमेश कुमार अपने अन्य पुलिस स्टाफ के साथ गश्त पर थे। उस दौरान जरिए मुखबिर सूचना मिली कि एक शख्स जिसने टी-शर्ट पहनी हुई है और चश्मा लगाया हुआ है, वह रानोराव तालाब के पास मुख्य सड़क पर श्मसान घाट के सामने खड़ा है, जिसके पास एक देशी कट्टा है।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तो आरोपी वहां से भागने की कोशिश करने लगा। पुलिस ने आरोपी की पेन्ट की बांयी जेब में देशी कट्टा रखा पाया गया। पुलिस ने आरोपी से कट्टे के लाइसेंस के बारे में पूछा तो आरोपी ने इनकार किया।

इस पर पुलिस ने देशी कट्टा बरामद कर आरोपी को हिरासत में ले लिया। मौके पर हुई पुलिस पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना नाम मुरलीधर छींपा पुत्र जगदीश प्रसाद छींपा होना बताया। बताया जा रहा है कि आरोपी शख्स यह देशी कट्टा किसी को बेचने की फिराक में था। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ में जुटी है।

 

Newsfastweb: