बीकानेर। गंगासिंह विश्वविद्यालय एवं जाम्भाणी साहित्य अकादमी के संयुक्त तत्वावधान में 4 अगस्त को विश्वविद्यालय परिसर में गुरु जम्भेश्वर पर राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा।
संगोष्ठी निदेशक डॉ. एसके अग्रवाल ने बताया कि यह संगोष्ठी ‘वर्तमान परिप्रेक्ष्य में गुरु जम्भेश्वर के सिद्वान्तों की प्रासांगिकता’ विषय पर आयोजित की जा रही है। संगोष्ठी से संबंधित फोल्डर का विमोचन आज कुलपति प्रो. भगीरथ सिंह ने विश्वविद्यालय में किया।
इस अवसर पर आयोजन सचिव डॉ. इन्द्रा विश्नोई, डॉ. राजाराम चोयल, डॉ. अनिला पुरोहित, सहायक निदेशक डॉ. दिग्विजयसिंह, राजाराम धारणिया सहित विश्वविद्यालय के अधिकारी एवं साहित्य अकादमी के सदस्य मौजूद रहे।
आयोजन सचिव डॉ. इन्द्रा विश्नोई ने बताया कि संगोष्ठी के उद्घाटन सत्र के मुख्य अतिथि राजस्थान उच्च न्यायालय के न्यायाधीश विजय विश्नोई, विशिष्ट अतिथि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अलवर देवेन्द्रकुमार विश्नोई एवं मुख्य वक्ता आचार्य स्वामी कृष्णानन्द होंगे।
समारोह की अध्यक्षता कुलपति प्रो. भागीरथ सिंह करेंगे। उद्घाटन सत्र के पश्चात दो तकनीकी सत्र होंगे। जिनमें ख्यातनाम आचार्य एवं सह आचार्य पत्रावाचन करेेेंगे।
समापन समारोह के मुख्य अतिथि संवित् सोमगिरि व विशिष्ट अतिथि राजाराम धाारणिया होंगे एवं अध्यक्षता बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. एचडी चारण करेंगे।











