मुंबई thenews.mobilogicx.com
बॉलीवुड के मशहूर और दिग्गज अभिनेता नसीरूद्दीन शाह में समाज में चल रहे माहौल पर अपनी बात रखी है। नसीरुद्दीन शाह ने एक वीडियो जारी करते हुए कहा है कि इस वक्त समाज में जहर फैल चुका है।
वीडियो में उन्होंने बुलंदशहर में हुई हिंसा पर भी अपनी राय रखी है। उन्होंने कहा कि देश में पुलिसवाले की मौत से ज्यादा अहम गाय की मौत है। नसीरुद्दीन शाह के इस बयान पर सियासी विरोध भी शुरू हो गया है।
शिवसेना ने इस मुद्दे पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। शिवसेना का कहना है कि नसीरुद्दीन शाह को ऐसा बयान नहीं देना चाहिए। नसीरुद्दीन ने जारी किए गए वीडियो में कहा है कि आज के भारत में वो अपने बच्चों को लेकर बहुत डरे हुए हैं।
उन्होंने कहा, मुझे इस बात का डर लगता है कि कहीं मेरे बच्चों को भीड़ ने घेर लिया और उनसे पूछा कि तुम हिंदू हो या मुसलमान? मेरे बच्चों के पास इसका कोई जवाब नहीं होगा। क्योंकि मैंने मेरे बच्चों को मजहबी तालीम नहीं दी है। अच्छाई और बुराई का मजहब से कोई लेना-देना नहीं है।











