Bikaner. सोहनलालजी बुलादेवीजी ओझा गौशाला समिति द्वारा संचालित नंदीशाला का वार्षिकोत्सव रविवार को मनाया जायेगा। पत्रकार वार्ता में जानकारी देते हुए अनिल कुमार ओझा ने बताया कि गौशाला परिसर में पशु चिकित्सालय अमृत का शुभारंभ संवित सोमगिरि जी महाराज के कर कमलों द्वारा किया जायेगा।
कार्यक्रम सुबह 10बजे आयोजित होगा। उसके बाद महाप्रसादी भी दोपहर 1 बजे से होगा। अनिल कुमार ओझा ने बताया कि नंदीशाला में 4000 नंदी वो 1000 के लगभग गौमाता के रहने खाने व चिकित्सा की सुविधा है। नंदीगौशाला में पशु चिकित्सालय अमृत का निर्माण पूरा कर मानवीय सेवा की मशाल प्रज्जवलित की है। ताकि गौवंश की सेवा सही तरीके से होती रही है। इस अवसर पर पोस्टर का विमोचन अनिल ओझा, मुकेश ओझा, विग्नेश ओझा द्वारा किया गया।













