हत्या का मामला दर्ज की मांग को लेकर किया प्रदर्शन

2794

तूल पकड़ने लगी अर्जुनसिंह की मौत

बीकानेर। कुछ समय पहले नोखा में संदिग्ध परिस्थितियों में हुई अर्जुनसिंह नाम के शख्स की मौत का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है। इस मामले में नोखा के रसूखदारों पर आरोप लगाते हुए कांग्रेस नोखा ब्लॉक अध्यक्ष मेघसिंह के नेतृत्व में लोगों ने सोमवार को कलक्टर कार्यालय के आगे धरना दिया गया। धरनार्थियों के प्रतिनिधिमण्डल ने हत्या का मामला दर्ज करने, उच्च अधिकारी से प्रकरण की जांच करवाने और मृतक की पत्नी को न्याय दिलवाने की मांग को लेकर पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन दिया।

प्रदर्शनकारियों का नेतृत्व कर रहे  मेघसिंह ने बताया कि अर्जुनसिंह की हत्या हुई और उसकी पत्नी को बंधक बनाकर उसके साथ दुष्कर्म भी किया गया है। आरोपी नोखा के रसूखदार हैं, इसलिए पीड़िता को धमका कर तथा 15 लाख रुपए देकर राजीनामा करवा लिया। इतना ही नहीं इसके बाद रसूखदार आरोपियों ने अपने ही लोगों से 15 लाख रुपए लुटवा भी लिए। लूट का मामला जेएनवी थाने में दर्ज है। नोखा और जेएनवी कॉलोनी थाना आरोपियों का बचाव कर रहा है।

उन्होंने बताया कि पीड़िता 21 मई से पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सामने धरना लगा कर बैठी है लेकिन उसकी सुनने वाला कोई नहीं है। समाज के लोगों ने आज धरना-प्रदर्शन किया है। हत्या के दिन की इधर-उधर से कुछ रिकॉर्डिंग एकत्र कर पुलिस अधीक्षक को दिए गए हैं। पुलिस अधीक्षक ने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है। प्रतिनिधिमण्डल में विश्वजीतसिंह, सेवानिवृत कर्नल शिशुपालसिंह, करणप्रतापसिंह सिसोदिया, भंवरसिंह, ओंकारसिंह, हीराराम, गजराजसिंह शेखावत, महावीरसिंह, दीपक अरोड़ा, कैलाश विश्नोई सहित कई जने शामिल थे।

अपना उत्तर दर्ज करें

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.