मुनिश्री राजकरण स्वामी ने लिया संथारा

Bikaner / thenews.mobilogicx.com

आचार्यश्री महाश्रमणजी की आज्ञानुसार गंगाशहर विराजित मुनिश्री राजकरण स्वामी ने 11 दिनों की तपस्या में मंगलवार सुबह करीब 11 बजे तिविहार संथारे का प्रत्याख्यान लिया। शासन श्री मुनिश्री मुनिव्रतजी ने चतुर्विध धर्मसंघ की उपस्थिति में यह प्रत्याख्यान करवाया। तेरापंथ धर्म संघ के धर्मेन्द्र डाकलिया ने बताया कि गत 10 दिनों से मुनिश्री राजकरण स्वामी उपवास पर थे और मंगलवार को तिविहार संथारा लिया है। इस अवसर पर सेवा केन्द्र की अनेक साध्वियां भी उपस्थित रहीं। बता दें मुनिश्री राजकरण स्वामी नगर विकास न्यास के पूर्व अध्यक्ष महावीर रांका के संसारपक्षीय नानासा हैं।

मनाई थी हीरक जयंती

गत 12 अक्टूबर 2017 को तेरापंथ धर्मसंघ बहुश्रुत परिषद के वरिष्ठ सदस्य, तत्त्वज्ञानी गंगाशहर में विराजित मुनिश्री राजकरण स्वामी की दीक्षा की हीरक जयंती मनाई गई। संयम जीवन के 75 वर्ष पूर्ण होने पर मुनिश्री का धर्मसंघ के लोगों ने आशीर्वचन प्राप्त किया। उक्त हीरक जयंती अवसर पर के जैन, अजैन, श्वेताम्बर, दिगम्बर तथा पारिवारिक सदस्यों ने तप व उपवास करके मुनिश्री को अभिवंदन करने का निर्णय लिया था, इनमें 108 जनों ने तेला, 866 घंटे मौन, 153 एकासन, 58 आयंबिल, 74 उपवास, 324 सामयिक तेला तथा 182 जनों ने एक दिवसीय अखंड जाप करके मुनिश्री को शुभकामनाएं प्रेषित की थी।

महातपस्वी ने हजारों को नशामुक्ति की प्रेरणा दी

नगर विकास न्यास के पूर्व अध्यक्ष महावीर रांका ने बताया कि आचार्यश्री महाश्रमण जी के आज्ञानुवर्ती 93 वर्षीय मुनिश्री राजकरण स्वामी का जन्म 15 मार्च 1927 में हुआ तथा 16 वर्ष की आयु में ही आचार्यश्री तुलसी से दीक्षा ग्रहण कर ली थी। गंगाशहर के मूल निवासी मुनिश्री ने 25 एकान्तर वर्षी तप भी किए हैं। सामसुखा ने बताया कि छूआछूत को दरकिनार करते हुए इन्होंने हर जाति वर्ग के यहां से गोचरी (भिक्षा) ली। अवधान विधा के जानकार मुनिश्री ने सुदूर क्षेत्रों में प्रचार-प्रसार करते हुए करीब सवा तीन लाख विद्यार्थियों को अणुव्रत प्रेक्षाध्यान और जीवन विज्ञान का ज्ञान दिया। नशा मुक्ति के क्षेत्र में मुनिश्री ने अनूठे आयाम प्रस्तुत किए जिनमें मेघवाल जाति के लगभग 10 हजार जनों को व्यसन से मुक्ति होने की प्रेरणा दी। गुजरात, आंध्रप्रदेश, रामेश्वरम् कन्याकुमारी, भूटान तथा नेपाल सहित दक्षिण व पूरब की लगभग एक लाख किमी पैदल यात्रा कर लोगों को व्यसन व संयम की सीख दी।

खबर द न्यूज के वाट्सएप ग्रुप में शामिल होने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें

https://bit.ly/2DYs2qS

Newsfastweb: