दिसंबर में होंगे निकाय चुनाव, यूडीएच मिनिस्टर ने दिए संकेत

2310

बीकानेर। प्रदेश के यूडीएच मिनिस्टर झाबरसिंह खर्रा ने अभी हाल ही में आयोजित हुए एक कार्यक्रम में निकाय चुनाव दिसंबर में होने के संकेत दिए हैं।

 

राजनीतिक सूत्रों के मुताबिक निकाय चुनाव पर बोलते हुए यूडीएच मिनिस्टर खर्रा ने कहा कि राज्य में 312 नगर निकाय हैं, जिनमें से पांच निकाय ऐसे हैं जिनके प्रकरण न्यायालय में लंबित होने के कारण वार्डों का परिसीमन की अधिसूचना जारी करने में अभी असमर्थता है। हालांकि, मंत्रिमंडलीय उप समिति ने निर्णय लिया है कि इन निकायों के लिए भी तैयारी रखी जाएगी, ताकि न्यायालय के निर्णय के बाद तुरंत नए सिरे से पुनर्सीमन के प्रस्ताव तैयार करके उनका नोटिफिकेशन किया जा सके।

 

खर्रा ने बताया कि 312 निकायों में से 307 का काम पूर्ण हो चुका है और जल्द ही उनका नोटिफिकेशन जारी कर दिया जाएगा। उन्होंने आश्वस्त किया कि न्यायालय के निर्णय के अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी और निकाय चुनाव के लिए आवश्यक तैयारियां पूरी की जाएंगी।

मतदाता सूची के संबंध में खर्रा ने कहा है कि निकायों के परिसीमन के बाद सरकार निर्वाचन आयोग से अनुरोध करेगी कि वह मतदाता सूची बनाने का काम शुरू करें। उम्मीद है कि अक्टूबर तक मतदाता सूची का काम पूरा हो जाएगा। इसके बाद सरकार राज्य निर्वाचन आयोग से अनुरोध करेगी कि वह दिसंबर माह में अपनी सुविधा के अनुसार चुनाव करवा दें। यदि संभव हो तो एक राज्य एक चुनाव के अंतर्गत चुनाव करवाए जाएंगे, अन्यथा 312 निकायों के चुनाव एक साथ करवाने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

#Kaant K.Sharma / Bhawani Joshi

#www. newsfastweb.com

 

 

अपना उत्तर दर्ज करें

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.