वार्ड पार्षद ने की हटाने की मांग
बीकानेर। नगर निगम के नए डम्पिंग सेन्टर पर भी विवाद उठने लगा है। क्षेत्र के लोगों का मानना है कि गंदगी डाले जाने से यहां बीमारियां पनपने लगी हैं। क्षेत्र के वार्ड पार्षद ने डम्पिंग सेन्टर बन्द करने की मांग का ज्ञापन निगम आयुक्त को दिया है।
निगम में नेता प्रतिपक्ष जावेद पडिहार ने बताया कि वार्ड-27 में आचार्यों की बगीची के पास नया डम्पिंग सेन्टर बनाया गया है। शहर भर की गंदगी को इस क्षेत्र में फेंका जा रहा है। जिसकी वजह से वार्ड के अन्य इलाकों में रह रहे लोगों में बीमारियां पनपने लगी है। डम्पिंग सेन्टर को अन्यत्र स्थान पर बनाए जाने की मांग निगम आयुक्त से की गई है।
वार्ड-27 के पार्षद अनवर अली के अनुसार कई दिनों से नगर निगम की गाडिय़ां यहां आकर कचरा आदि गंदगी डाल रहे हैं। वार्ड क्षेत्र के हमालों की घाटी, गुलजार बस्ती, मोहता सराय के इलाके में रहने वाले लोगों ने इस पर आपत्तियां उठाई है। क्षेत्रवासियों का मानना है कि इससे यहां महामारी फैल रही है।
लोगों ने इस डम्पिंग सेन्टर को हटाने के लिए कार्रवाई करने को भी कहा है। वार्डवासियों की समस्या को समझते हुए आज निगम आयुक्त को ज्ञापन देकर इसे हटाने की मांग की गई है।
ज्ञापन देने गए प्रतिनिधिमण्डल में कांग्रेस पार्षद जावेद पडिहार, अनवर अली, शाहबुदीन सहित क्षेत्र के कई बाशिन्दे शामिल थे।
बताया जा रहा है कि वार्ड-27 स्थित आचार्यों की बगीची के पास बजरी की खानें थी। जिन्हें कचरे से भरने के लिए निगम की ओर से इन दिनों शहर का कचरा खानों में गिरवाया जा रहा है।
इससे पहले डम्पिंग सेन्टर गोगागेट के पास था। वहां कचरा जलाए जाने से आस-पास रहने वाले लोगों को परेशानी हो रही थी। इस वजह से निगम ने इस क्षेत्र में स्थित बजरी की बंद पड़ी खानों में कचरा डलवाना शुरू किया है।











