कांग्रेस के एक दर्जन से ज्यादा पूर्व सांसद कर रहे तैयारी
बीकानेर। लगभग 4 महीने बाद प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव मैदान में उतरने के लिए इस बार कांग्रेस के एक दर्जन से ज्यादा पूर्व सांसद तैयारी कर रहे हैं।
टिकट पाने के लिए दिल्ली तक की दौड़ में पार्टी के कई नए चेहरों के साथ पुराने चेहरे भी शामिल हो रहे हैं। वहीं पार्टी का केन्द्र में प्रतिनिधित्व कर चुके नेताओं की भी इन विधानसभा चुनावों पर नजरें टिकी हैं।
जानकारी के मुताबिक कांग्रेस के एक दर्जन से ज्यादा पूर्व सांसद इस बार विधानसभा चुनाव लड़ने के मूड में हैं और अपने-अपने क्षेत्रों में चुनाव की तैयारी भी कर चुके हैं। हालांकि इनमें से कई पूर्व सांसद पहले प्रदेश में कई बार विधायक और मंत्री रह चुके हैं।
गौरतलब है कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी इस बार के विधानसभा चुनाव में युवा चेहरों में पार्टी का भविष्य तलाशने में लगे हैं। इससे पहले भी इस तरह की बातें सामने आई हैं कि इस बार के चुनाव में दो बार हारे हुए और ज्यादा वोटों से हारे हुए नेताओं को पार्टी टिकट नहीं देगी।
ऐसे में सवाल यह खड़ा हो रहा है कि पार्टी के इन पूर्व सांसदों पर क्या आलाकमान भरोसा जता कर टिकट दे देगा। अगर आलाकमान इन पूर्व सांसदों को टिकट दे भी देगा तो पहले के चुनाव में हार चुके दिग्गज नेताओं को टिक्ट नहीं देने का क्या जवाब देगा?
फिलहाल तो यह नहीं कहा जा सकता है कि टिकट किसे मिलेगा और किसे नहीं, लेकिन चुनाव में टिकट के लिए दावेदारी जताने का अधिकार तो पार्टी के नेताओं के पास है ही।
ये पूर्व सांसद लड़ सकते हैं चुनाव
राजनीतिक गलियारों में चल रही चर्चाओं के मुताबिक इन पूर्व सांसदों में भंवर जितेन्द्रसिंह, नमोनारायण मीणा, शंकर पन्नू, सीपी जोशी, महेश जोशी, गिरिजा व्यास, महादेव सिंह, रघुवीर मीणा, हरीश चौधरी, लालचन्द कटारिया, अश्कअली टाक, बद्री जाखड़ और खिलाड़ी बैरवा के विधानसभा चुनाव लड़ने की तैयारी में हैं।