Bikaner / thenews.mobilogicx.com
आम जनता को लोकतंत्र के उत्सव में मतदान के लिए 11 घंटे का समय मिलेगा। मतदान सुबह 7 बजे से शुरू होगा और शाम 6 बजे तक चलेगा। मतदान के दौरान बुजुर्ग व दिव्यांग और जिन महिला मतदाताओं की गोद में बच्चा होगा, उन्हें विशेष सुविधाएं मतदान केन्द्र पर दी जाएगी।
लोकसभा चुनाव में भारत निर्वाचन आयोग का लक्ष्य अधिक से अधिक मतदान कराना है। चूंकि चुनाव गर्मियों में हो रहे हैं, इसलिए दोपहर के समय मतदान धीमा होने की आशंका के चलते निर्वाचन आयोग ने मतदान का समय 1 घंटे बढ़ा दिया है। शाम 6 बजे मतदान केन्द्र पर जितने भी मतदाता कतार में होंगे, वे सभी मतदान कर सकेंगे।
दिव्यांग व बुजुर्गों को मतदान के लिए प्रेरित करने के लिए निर्वाचन आयोग ने पहले ही व्यवस्था कर दी है कि यह लोग लाइनों से हटकर पहले मतदान कर सकेंगे। बुजुर्ग व दिव्यांग के लिए केन्द्रों पर व्हील चेयर की व्यवस्था करने के निर्देश पहले ही दिए जा चुके हैं।
आयोग ने उन महिला मतदाताओं के लिए केन्द्र पर अटेंडेंट की व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए हैं। जिनकी गोद में बच्चा है। गोद में बच्चा लेकर जाने वाली महिला मतदाताओं के बच्चों को इस वक्त तक अटेंडेंट संभालेगी, जब तक महिला मतदान कर रही है।
मई माह में जिले का पारा 45 डिग्री से ऊपर चला जाता है। इस बार अप्रेल माह ही ही 42 डिग्री के आसपास दिन का पारा चल रहा है। जबकि 6 मई को मतदान होना है। संभावना है कि चुनाव के समय दिन का पारा तापमान 42-44 डिग्री के आसपास ही रहेगा।