डूंगर कॉलेज के छात्रों में दिखा देशभक्ति और राष्ट्रीयता का जज्बा
बीकानेर। स्वतन्त्रता दिवस के उपलक्ष्य में डूंगर कॉलेज के छात्रों ने आज तिरंगा यात्रा निकाली। देशभक्ति और राष्ट्र भावना का संदेश देती यह तिरंगा यात्रा डूंगर कॉलेज से कलक्टर कार्यालय के सामने पहुंची। इस तिरंगा यात्रा में डूंगर कॉलेज के छात्र सहित अन्य युवा भी जोश के साथ शामिल हुए।
डीजे पर बज रहे देशभक्ति के गीतों और उस पर तिरंगा हाथों में लिए थिरकते युवाओं ने सड़कों पर आ-जा रहे लोगों के दिलों में देशभक्ति के साथ राष्ट्र के प्रति प्रेम की भावना को
कॉलेज के छात्र और तिरंगा यात्रा का नेतृत्व कर रहे रोहित बाना के अनुसार देश के प्रति प्रेम, समर्पण और बलिदान की भावना जगाने के लिए यात्रा का आयोजन किया गया है। इससे भावी पीढ़ी में स्वतंत्रता दिवस की महत्ता का संदेश तो जाएगा ही साथ ही स्वतंत्रता संग्राम में राष्ट्र की खातिर अपना जीवन बलिदान करने वाले वीरों के प्रति युवाओं में कृतज्ञता के भाव उत्पन्न हो सकेंगे।
तिरंगा यात्रा के दौरान कॉलेज छात्रों, युवाओं और अन्य लोगों में देशभक्ति का जज्बा देखने लायक था। जहां से भी ये यात्रा निकली लोगों ने रूक कर युवाओं के जज्बे को सलाम किया।