मोटरसाइकिल चोरी का आरोपी गिरफ्तार, छह बाइक बरामद

पुलिस थाना नयाशहर की कारवाई, आरोपी से पूछताछ जारी

बीकानेर। नयाशहर थाना पुलिस मोटरसाइकिल चोरी के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपी के पास से चोरी की छह मोटरसाइकिल बरामद की।

पुलिस अधीक्षक कावेंद्रसिंह सागर ने न्यूज़फास्टवेब को गिरफ्तार किया गया आरोपी मनोज पुत्र लक्ष्मणराम नोखा के पास स्थित देसलसर गांव का रहने वाला है। आरोपी की निशानदेही पर चोरी की गई छह बाइक बरामद की गई हैं।

उन्होंने बताया कि खेतेश्वर बस्ती में रहने वाले विक्रमसिंह की ओर से रिपोर्ट दर्ज करवाई गई थी। जिसमें उसने नाथूसर गेट क्षेत्र से अपनी मोटरसाइकिल चोरी होने की बात कही थी। जिस पर थाना स्तर पर टीम गठित की गई। जिसने सीसी कैमरों को खंगाले। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मोटर साइकिल चोरी करने वाले की तलाश व पतारशी की गई तथा मुखबीरों से आसूचना संकलन कर तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आरोपी को दस्तयाब कर पूछताछ की गई व आरोपी मनीष से शहर बीकानेर व अन्य जगहों से चोरी की गई प्रकरण हाजा की मोटर साइकिल सहित कुल 6 मोटरसाइकिलें बरामद की गई। आरोपी से पूछताछ की जा रही है।

ये रही पुलिस टीम

नयाशहर थानाधिकारी कविता पूनिया, हैड कांस्टेबल शीशराम, कांस्टेबल सुनील, कांस्टेबल नरेश कुमार,
कांस्टेबल श्यामलाल।

#Kaant K. Sharma / Bhawani Joshi 

www. newsfastweb.com

 

 

Newsfastweb: