माँ ने दर्ज करवाया बेटे की हत्या का मामला

बीकानेर। जयनारायण व्यास कॉलोनी थाने में बुधवार को पुत्र के साथ मारपीट कर उसकी हत्या करने का मामला दर्ज करवाया है। रिपोर्ट में पवनपुरी निवासी मधुबाला पत्नी प्रहलादसिंह तंवर ने बताया कि 7 मई को उसका पुत्र गणेश तंवर सुभाषपुरा स्थित अपने ससुराल पत्नी को लेने गया। वहां से रात्रि को 10 बजे के करीब लहुलुहान अवस्था में आया और बोला कि उसके साथ मारपीट की गई है। गणेश को दिल्ली की किसी अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। पुलिस ने 142/18 धारा 302, 201 व 120 बी के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Newsfastweb: