बीकानेर thenews.mobilogicx.com
नोखा के सोमलसर गांव में आज दिल दहलाने वाली घटना हो गई। बताया जा रहा है कि घर के बाहर खड़े ट्रेक्टर को चाबी लेकर पांच वर्षीय बालक ने स्टार्ट कर लिया।
टे्रक्टर चालू होते ही बालक घबरा गया और तभी उसकी भी उसे बचाने के लिए आई लेकिन आनन-फानन में वह ट्रेक्टर की चपेट में आ गई। उसी समय घटना स्थल पर ही मां की मौत हो गई। घटना से पूरा क्षेत्र स्तब्ध और गमगीन है।










