जयपुर। प्रदेश में पिछले 15 दिनों से मानसून की बेरुखी ने एक तरफ किसानों को मायूस किया है तो वहीं अधिकतम तापमान में भी बढ़ोतरी हुई है। लेकिन मौसम विभाग ने एक बार फिर से मानसून के सक्रिय होने की उम्मीद जताई है। जिससे अच्छी बारिश होने की संभावना है।
फिलहाल मानसून उत्तरप्रदेश सहित पूर्वी राज्यों में ज्यादा सक्रिय है। हालांकि राजस्थान में भी बादलों की आवाजाही है लेकिन मानसून की बारिश कम ही देखने को मिल रही है। यही वजह है कि रविवार को राजधानी में दिन का पारा 32 डिग्री दर्ज किया गया।
लेकिन मौसम विभाग की मानें तो 8 अगस्त तक मौसम पलट सकता है और मानसून एक बार फिर प्रदेश में सक्रिय होने की उम्मीद है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार जयपुर में 11 अगस्त तक अच्छी बारिश हो सकती है। वहीं प्रदेश की बात करें तो मानसून आठ अगस्त के बाद सक्रिय हो जाएगा।
जंतर-मंतर जयपुर के वायुयंत्र का अनुमान
मौसम को लेकर एकदम सटीक जानकारी देने वाले जयपुर के जंतर-मंतर स्थित वृहद सम्राट यंत्र पर भी वायु परीक्षण किया गया है। इस परीक्षण में हवा का रूख पूर्व दिशा से ईशान की ओर प्राप्त हुआ है। जो अषाढ़ मास की पूर्णिमा को सूर्यास्त के समय हवा का रुख इस ओर बहने से भरपूर बारिश के संकेत हैं।
वायु परीक्षण में के अनुसार अगस्त, 4,14,15,17, 20, 30, 31 और सितंबर 4, 9,10, 14, 17, 26, 27 अक्टूबर में मरुदगण वर्षा में सहयोग करेंगे। नवंबर में प्रदेश में खंडवृष्टि, शीतलहर रहेगी। वहीं दिसंबर में श्रेष्ठ शीतलहर रहने की संभावना है। हालांकि अतिवृष्टि से नुकसान का संकेत भी वायु परीक्षण के दौरान मिला है। कृषि को बचाने में सरकार परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।











