thenews.mobilogicx.com
शादियों के सीजन के चलते नरेन्द्र मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाने तथा लोक सभा चुनावों में भाजपा के पक्ष में मतदान की अपील अब शादी कार्डों पर करने लगे हैं। ट्विटर पर ऐसे शादी कार्डों पर पक्ष-विपक्ष वाले कोई इसे मजाक और धत्ता बता रहे हैं वहीं कुछ लोग इसे अच्छी पहल बता रहे हैं।
अमेठी के रहने वाले एक परिवार ने अपनी बेटी के शादी कार्ड में भाजपा को वोट देने के लिये अपील करते हुए लिखा है 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा को वोट ही हमारा उपहार, हम संकल्पित अमेठी से एक कमल दिल्ली भेजने के लिए। वहीं बडग़ांव के एक व्यक्ति ने शादी कार्ड पर लिखा- बिटिया को आशीर्वाद स्वरूप 2019 में लोकसभा चुनाव में अपना वोट देशहित में नरेन्द्र मोदी के पक्ष में मतदान करें।
खबर द न्यूज के वाट्सएप ग्रुप में शामिल होने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें