मोदी जी अपने सामने पाइप लगाओ…देखो गैस निकलती है या नहीं? …देखें वीडियो

2322

New Delhi / thenews.mobilogicx.com

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज दिल्ली में पीएम मोदी और केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा। राहुल गांधी अपने भाषण के दौरान काफी आक्रामक दिखे।

राहुल गांधी ने पीएम मोदी को निशाने पर लेते हुए कहा कि कहते हैं पकौड़ा बनाओ, नाले के गैस से ढाबे पर खाना बनाने का जिक्र करते हैं! मोदी जी अपने सामने पाइप लगाओ। देखो गैस निकलती है या नहीं?

राहुल गांधी आज दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे। भाषण में उन्होंने राफेल और सीबीआई को केंद्र में रख प्रधानमंत्री मोदी और बीजेपी पर सवाल उठाए। साथ ही उन्होंने गोवा के मुख्यमंत्री और पूर्व रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर का भी जिक्र किया।

उन्होंने कहा कि उन्हें राफेल डील की जानकारी तक नहीं दी गई। राहुल ने कहा, ‘मैं कल पर्रिकर जी से मिला था। पर्रिकर जी ने स्वयं कहा था कि डील बदलते समय प्रधानमंत्री ने हिंदुस्तान के डिफेंस मिनिस्टर से नहीं पूछा था।

उन्होंने कहा, राफेल पर हमने 3-4 सवाल पूछे…कभी यूं देखा, कभी इधर देखा, कभी उधर देखा, कभी यहां देखे, आंख में आंख नहीं मिला पाए चौकीदार। राहुल ने कहा कि मोदी जी मैं समझ रहा हूं कि रात को आपको नींद नहीं आ रही है।

मैं जानता हूं जब सोते हैं रात को तो आपको अनिल अंबानी की फोटो दिखती है, राफेल हवाई जहाज की फोटो दिखाई दे रही है, हिंदुस्तान की वायु सेना के शहीदों की फोटो दिखाई दे रही है।

 

खबर द न्यूज के वाट्सएप ग्रुप में शामिल होने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें

chat.whatsapp.com/Hadm82K6BJSEuQIQcNX6A1

अपना उत्तर दर्ज करें

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.