New Delhi / thenews.mobilogicx.com
जहां राजनेता आम लोगों के लिए शुरु की गई योजनाओं में से भी पैसे खाने से नहीं चूकते या फिर जनता के पैसे से अपने परिवार को सुरक्षित करने में लगे रहते हैं। वहीं दूसरी ओर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपनी पर्सनल अकाउंट से कुंभ की सफाई कर्मचारी कॉर्पस फंड में 21 लाख रुपए दान किए हैं।
प्रधानमंत्री जनता के परिवार में वैसे तो उनके तीन भाई हैं लेकिन पीएम का सिर्फ अपनी मां हीराबेन से ही जुड़ाव हैं। पीएम के अब तक के राजनीतिक करियर से पता चलता है कि वह अपने परिवार को जनता के फंड से बिल्कुल मदद नहीं करते। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी व्यक्तिगत बचत से कुंभ सफाई कर्मचारी कॉर्पस फंड में 21 लाख रुपये दान दिए।











