मोदी 2.0 : राजस्थान से ये पांच बन सकते हैं मंत्री

Pawan Bhojak / thenews.mobilogicx.com

लोकसभा चुनाव में प्रचंड बहुमत के साथ देश की जनता ने 17वीं लोकसभा के लिए देश की बागडोर एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Modi) के हाथों में सौंप दी।

गुरुवार शाम पीएम मोदी को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद प्रधानमंत्री पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे।

वहीं दूसरी ओर ‘मोदी 2.0Ó सरकार में नए कैबिनेट को लेकर भी चर्चाओं का बाजार गर्म है।

मोदी में राजस्थान से मान बेनीवाल, अर्जुनराम मेघवाल तथा गजेन्द्र सिंह शेखावत, राज्यवर्धन सिंह के साथ-साथ दुष्यन्त सिंह का भी नाम चर्चा में बताया जा रहा है।

गठबंधन के चलते हनुमान बेनीवाल का नाम निश्चित तौर पर आना है वहीं अर्जुन मेघवाल का भी नाम तय है।

पिछली बार भी राजस्थान से अर्जुन मेघवाल, गजेन्द्र सिंह शेखावत, राज्यवर्धन सिंह शेखावत

तथा पीपी चौधरी के नाम केबिनेट मंत्रियों में शामिल थे।

इस बार भी भाजपा से चार नामों में दुष्यन्त सिंह का नाम जोड़ा जा रहा है।

बताया जा रहा है कि दुष्यन्त सिंह का नाम जोडऩा एक बड़ी रणनीति हो सकती है।

वाट्सएप पर खबरों के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/BH8MzpmL4VYHcjOR46E6fo

Newsfastweb: