thenews.mobilogicx.com
स्टडी टूर पर मणिपुर गई बिहार के विधायकों की शर्मनाक करतूत सामने आई है। बिहार के विधायक यहां भारत-म्यांमार सीमा के पास स्थित मोरे शहर में लड़कियों के साथ जबरदस्ती करते कैमरे में कैद हो गए।
विधायकों की इस हरकत का वीडियो वायरल हो गया। इंफाल टाइम्स अखबार ने बिहार के इन विधायकों की करतूत की खबर को छापा है।
अखबार में पीएम नरेंद्र मोदी के एक्ट ईस्ट पॉलिसी की हवाला देते हुए विधायकों की इस करतूत का सवाल उठाए हैं। वीडियो में विधायक लड़कियों के साथ डांस करते हुए उन्हें जबरदस्ती गले लगाने का प्रयास कर रहे हैं।
वहीं लड़की विधायक की इस हरकत का विरोध करते हुए बार-बार उसका हाथ झटकती दिखाई दे रही है। बिहार के 4 विधायकों का दल 1 जून को स्टडी टूर पर मणिपुर पहुंचा था।
इस स्टडी टूर में सत्ताधारी दल के साथ ही विपक्षी दल के भी विधायक शामिल हैं। ये लोग बिहार विधानसभा की आंतरिक संसाधन और केंद्रीय सहायता समिति सदस्य के तौर पर पहुंचे थे।
यह टूर भारत सरकार की एक्ट ईस्ट पॉलिसी कार्यक्रम के तहत विकास कार्यक्रमों का जायजा लेने के लिए था।
हालांकि यह नहीं पता लगा सका कि इन विधायकों की इस यात्रा पर सरकारी खजाने से कितना पैसा खर्च हुआ है लेकिन विधायकों को लड़कियों के साथ डांस व जबरदस्ती करते हुए कैमरे में कैद कर लिया। अखबार ने लिखा कि यह पहली बार नहीं है कि इस तरह की कोई घटना सामने आई है।
अखबार का कहना है कि यहां ऐसी कई घटनाएं होती हैं जिसमें वीआईपी, वीवीआईपी इस शहर को सेक्स डेस्टिनेशन समझ कर आते हैं। हालांकि, पर्याप्त सबूतों के अभाव में इस तरह की अनैतिक गतिविधियां पर्दे के पीछे से संचालित होती रहती हैं।
हालांकि, इस बार वीआईपी लोगों का यह घिनौना सच सबके सामने आ गया है। खबर द न्यूज उक्त वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। यह यूट्यूब पर वीडियो वायरल है।