जयपुर thenews.mobilogicx.com
आमजन तो ठगी का शिकार होता आया ही है लेकिन नेताओं को ठगना कोई आसान काम नहीं है। हाल ही में विधानसभा चुनावों में टिकट की दावेदारी को लेकर कोई जतन किए जा रहे थे। वहीं बताया जा रहा है कि रूपयों-पैसों का खेल भी जोरों पर चला था। ऐसा ही एक मामला सोडाला थाने में दर्ज किया गया है।
सोडाला थाने से मिली जानकारी के अनुसार विधायक की टिकट दिलाने के नाम पर आठ लाख रुपए की ठगी की गई है। पीडि़त बाबूलाल ने मामला दर्ज करवाया है कि किशनालाल नामक युवक ने विधानसभा चुनावों में राष्ट्रीय पार्टी का टिकट दिलाने के लिए आठ लाख रुपए लिए हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।