Jaipur / Khabarthenews.com
15वीं विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण पर लूणकणनसर के भाजपा विधायक सुमित गोदारा sumit godara ने कांग्रेस पर खुला प्रहार करते हुए कहा कि कांग्रेस के कारण राजस्थान शिक्षा के क्षेत्र में पिछड़ा है।
कांग्रेस सरकार ने शैक्षणिक हत्या की है। विधायक गोदारा ने बताया कि भाजपा BJP की वसुंधरा राजे सरकार ने गांव-गांव ढाणी-ढाणी शिक्षा की अलख जगाई और स्कूलें खोल कर बच्चों को शिक्षा का अधिकार दिया। चिकित्सा क्षेत्र में पिछड़ेपन पर भी गोदारा ने कांग्रेस को दोषी ठहराया।
गोदारा ने कहा कि 1950 के दशक में राजस्थान में केवल पांच मेडिकल कॉलेज थीं जबकि इतने वर्षों तक कांग्रेस सरकार प्रदेश में और केन्द्र में होने के बावजूद मेडिकल कॉलेज नहीं खुल सके।
भाजपा सरकार ने बहुत कम अरसे में ही भैरोसिंह शेखावत के समय और वसुंधरा राजे के समय ही नई मेडिकल कॉलेज खुलीं हैं। विधायक सुमित गोदारा ने कहा कि कांग्रेस खोखले वादे करती है, झूठे नारे देती है। राजस्थान के पिछड़ेपन के लिए कांग्रेस Congress का पूरा हाथ है।