Bikaner / thenews.mobilogicx.com
गंगाशहर थाने में युवक की गुमशुदगी का मामला दर्ज किया गया है।
थाने से मिली जानकारी के अनुसार युवक की माँ तुलसी देवी पत्नी स्व. भीखाराम छींपा ने उसके बेटे के लापता होने की रिपोर्ट लिखवाई है।
चौपड़ाबाड़ी निवासी प्रार्थिनी ने बताया कि उसका 35 वर्षीय पुत्र मनोज छींपा 29 मई को दोपहर दो बजे घर से टैक्सी लेकर बैंक जाने का कह कर निकला था।
शाम तक घर नहीं पहुंचने पर जब आसपास पता किया गया तो मालूम चला कि बाजार में किसी दुकान पर टैक्सी छोड़ गए और कह गया कि टैक्सी मेरे घरवालों को दे देना।
प्रार्थिनी ने बताया कि आज दो दिन होने को आए हैं मेरा पुत्र घर नहीं आया है।
पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर गुमशुदगी दर्ज कर ली है।