Bikaner / thenews.mobilogicx.com
बेटी को भगा ले जाने का मामला जेएनवीसी थाने में दर्ज किया गया है। थाने से मिली जानकारी के अनुसार गुरु नानक नगर निवासी जाना देवी नायक ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है कि 5 फरवरी को सायं 7 बजे के करीब घर के बाहर बने टॉयलेट में लघुशंका के लिए गई थी। जो वापस नहीं आई। प्रार्थिनी ने बताया कि उस समय से लगातार ढूंढने की कोशिश की गई लेकिन हाल-फिलहाल नहीं मिल सकी। प्रार्थिनी ने अज्ञात व्यक्ति पर उसकी बेटी को बहला-फुसला कर ले जाने का मामला दर्ज करवाया है।
खबर द न्यूज के वाट्सएप ग्रुप में शामिल होने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें
chat.whatsapp.com/Hadm82K6BJSEuQIQcNX6A1