नाबालिगा से दुष्कर्म, मामला दर्ज

खाजूवाला थाना क्षेत्र की है नाबालिगा, वारदात हुई घड़साना में, पुलिस कर रही जांच।

बीकानेर। खाजूवाला थाना क्षेत्र निवासी एक नाबालिगा से दुष्कर्म किए जाने का मामला सामने आया है। वारदात घड़साना थाना हलके में हुई बताई जाने पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया और जांच शुरू की।

जानकारी के मुताबिक पीडि़ता ने अपने पिता और मामा-मामी के साथ थाने पंहुची। पीडि़ता के पिता की ओर से दी गई रिपोर्ट में कहा गया है कि उसकी नाबालिगा की तबीयत ठीक नहीं होने पर 20 नवम्बर को उसे घड़साना स्थित हॉस्पिटल में इलाज के लिए ले जाया गया।

इस दौरान वहां नर्सिंगकर्मी बलवीर मिला। उसने डॉक्टर के बाहर जाने की बात कहते हुए उसे जांच के लिए घर आने के लिए कहा। उसकी बेटी चक 8 एसकेएम में रहने वाले मामा-मामी के घर चली गई।

21 नवम्बर को वह मामा के बेटे के साथ नर्सिंगकर्मी बलवीर के घर गई। जांच के बहाने बलवीर ने उसे कमरे में बुलाया तथा साथ में आए भाई को बाहर भेज दिया। नर्सिंगकर्मी बलवीर ने मौका देखते ही उसके साथ दुष्कर्म कर लिया।

दो दिन डरी-सहमी रहने के बाद 25 नवम्बर को इस दुष्कृत्य की जानकारी उसने अपनी मामी को दी। तब उसके परिजन थाने पहुंचे और मामला दर्ज कराया।

Newsfastweb: