मौसम विभाग की चेतावनी, पांच दिन रहेगी हीट वेव ‘लू’

Bikaner / thenews.mobilogicx.com

मौसम विभाग ने एक प्रेस नोट जारी करते हुए बताया कि अगले पांच दिन राज्य में हिट वेव ‘लू’ चलने की संभावना है। मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार तीन अप्रेल को बाड़मेर, जैसलमेर, बीकानेर नागौर, चूरू पाली में तेज लू चलने की संभावना है। वहीं पांच व छह अप्रेल तक धूलभरी आंधी तथा गरज वाले बादल तेज हवाओं के साथ चलने की संभावना है।

Newsfastweb: