सड़क हादसों में घायलों की मदद का दिया संदेश

विश्व जनसंख्या दिवस पर निकाली मैराथन रैली

बीकानेर। राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड मण्डल मुख्यालय बीकानेर एवं परिवहन विभाग के संयुक्त तत्वाधान में विश्व जनसंख्या दिवस पर आज सड़क सुरक्षा के तहत गुड सेमेरिटन (अच्छा मददगार) मैराथन रैली का आयोजन किया गया।

कलक्टर डॉ. एनके गुप्ता ने अपने कार्यालय के सामने से मैराथन रैली को हरी झण्डी दिखा कर रवाना किया। इस अवसर पर क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी राजेश शर्मा, भारत स्काउट व गाइड की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रो. विमला डुकवाल, स्टेट कमिश्नर स्काउट रघुवीरसिंह शेखावत भी मौजूद रहे।

सहायक राज्य संगठन आयुक्त स्काउट घनयाम व्यास के अनुसार कार्यक्रम के दौरान कलक्टर ने विश्व जनसंख्या दिवस पर सभी स्काउट गाइड को जनसंख्या नियन्त्रण में आवश्यक जनजागरूकता के लिए प्रेरित किया।

डॉ. गुप्ता ने बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं के सम्बंध में यातायात नियमों का पालन करने की नसीहत दी। कलक्टर ने कहा कि स्काउट गाइड सड़क दुर्घटना के दौरान एक अच्छा मददगार बनकर घायल की सहायता करता है तो अन्य लोगों को भी इसका संदेश देता है।

क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी राजेश शर्मा ने परिवहन विभाग की गुड सेमेरिटन योजना का परिचय देते हुए सडक़ हादसों में घायलों के मददगार बनने का संदेश दिया। उन्होंने सड़क पर होने वाली दुर्घटना के समय मददगार व्यक्ति की भ्रांतियों को परिलक्षित करते हुए नए नियमों से अवगत करवाया।

दौड़ में संभाग के 195 स्काउट गाइड कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। बीकानेर के सीओ स्काउट जसवन्तसिंह राजपुरोहित, चूरू से सीओ गाइड गगनदीप कौर, हनुमानगढ़ से सीओ स्काउट भारत भूषण, झुंझुनूं से सीओ स्काउट महेश कालावत व सीओ गाइड सुभिता गिल, श्रीगंगानगर से सीओ स्काउट रामजस लिखाला, मण्डल सचिव देवानन्द पुरोहित, जिला परिवहन अधिकारी राजेश स्वामी सहित स्काउट व गाइड के कई पदाधिकारियों ने सहभागिता की।

 

 

Newsfastweb: