Bikaner / thenews.mobilogicx.com
राजनीति में कोई परिवार नहीं, भाजपा मेरा परिवार है और मोदी मेरे मुखिया हैं। लोकसभा चुनाव में मौसेरे भाई के सामने होने के प्रश्न पर उक्त जवाब दिया भाजपा प्रत्याशी अर्जुनराम मेघवाल ने। अर्जुनराम ने कहा कि भाजपा के रथ को जीत की ओर बढ़ाना ही मेरा लक्ष्य है।
सबसे बड़ी बात यह कही कि भाजपा ही मेरा परिवार है और मोदी उनके मुखिया हैं। मेघवाल ने कहा कि उनके खिलाफ यदि कहीं कोई विरोध भी हुआ है तो वो भी प्रायोजित विरोध था। कुछ व्यक्ति विशेष लोगों ने विरोध करके माहौल खराब करने की कोशिश की लेकिन जनता सब जानती है और श्रेष्ठता पर मुहर जरूर लगेगी। गौरतलब है कि लोकसभा चुनावों में बीकानेर से भाजपा प्रत्याशी अर्जुनराम मेघवाल तथा कांग्रेस प्रत्याशी मदनगोपाल मेघवाल रिश्ते में सगे मौसेरे भाई हैं।
खास बात यह भी है कि दोनों प्रशासनिक अधिकारी रह चुके हैं और गत विधानसभा चुनावों में विधायक टिकट लेने के लिए वीआरएस लिया था लेकिन उस समय उन्हें टिकट नहीं मिली। इस बार कांग्रेस ने विश्वास जताते हुए बीकानेर लोकसभा से प्रत्याशी घोषित किया है।
खबर द न्यूज के वाट्सएप ग्रुप में शामिल होने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें
https://bit.ly/2Xoxpax












