मेघवाल ने नौजगा पीर दरगाह में लगाई हाजिरी

2286

शनिवार को शहर काँग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के अध्यक्ष अमजद खान अब्बासी एंव शहर काँग्रेस खेलकूद प्रकोष्ठ के अध्यक्ष मेहबूब रंगरेज की अगुवाही मे काँग्रेस लोकसभा प्रत्याशी मदन गोपाल मेघवाल ने नौगजा पीर दरगाह मे हाजिरी लगाकर एंव चादर पेशकर लोकसभा चुनाव मे जीत के लिए दुआ की|चादर पेश करने के बाद अमजद खान अब्बासी एंव मे हज कमेटी के अध्यक्ष हाजी हुसैन की अध्यक्षता मे हज कमेटी बीकानेर मे सम्मान किया गया|इस अवसर पर मकसूद अहमद,अमान अहमद अब्बासी,रमजान कच्छावा,जाकिर नागौरी,अजीज अहमद अब्बासी,मो.मुख्यत्यार,मुनीर कुरैशी,जावेद अख्तर,एजाज खैरादी,अहमद अली,मो.मासूम,इकरार हसन,अहसान खान,इनायत अली,इकबाल रंगरेज आदि शामिल थे|

अपना उत्तर दर्ज करें

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.