मीडिया का डिजीटल युग में प्रवेश

3620

प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक के बाद अब मीडिया नए युग में प्रवेश कर रहा है। खबर द न्यूज वेबपोर्टल के जरिए हम इसके साक्षी बन रहे हैं। केन्द्रीय राज्यमंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने यह बात रविवार को विनायक शिखर में हुए न्यूज पोर्टल लांचिंग के अवसर पर कही। कार्यक्रम के दौरान सत्ता और विपक्ष के कई जनप्रतिनिधियों ने यह स्वीकार किया कि आने वाले दौर में मीडिया को लोकतंत्र के प्रभावी आधार को डिजिटल क्रांति के साथ ही आगे बढ़ाना होगा।

thenews.mobilogicx.com के कार्यकारी संपादक दीपचंद सांखला ने बताया कि प्रिंट में जहां दिनों में खबरों की समीक्षा होती थी, वहीं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के समय मिनटों में होने लगी, अब दौर लाइव न्यूज है। इस दौर में केवल भोथरी सूचनाएं आमजन तक पहुंचाने का कोई लाभ नहीं है, सरकार की नीतियों, राजनीतिक पार्टियों की कार्यप्रणालियों और महत्वपूर्ण घटनाओं का जनता पर क्या प्रभाव पड़ेगा, इसकी जरूरत है।

सूचना की तेजी के बजाय अब सूचना के सच्चे स्रोत और सूचना के प्रभाव का मूल्यांकन जरूरी हो गया है।

launching of thenews.mobilogicx.com

launching of thenews.mobilogicx.com

launching of thenews.mobilogicx.com

कार्यक्रम के दौरान सभी वक्ताओं से आग्रह किया गया था कि वे जनता के लिए तय किए गए कार्यों और उनके पूरे होने या न होने के संबंध में तीन से पांच मिनट की अवधि में अपना वक्तव्य दें।

खबर द न्यूज ने लांचिंग के ही दिन जनप्रतिनिधियों के उत्तरदायित्व को लेकर अपनी नीति स्पष्ट की, और जनप्रतिनिधियों ने भी इसे हाथों हाथ लिया और खुद के कार्यकाल में किए गए कार्यों और अधूरी रही योजनाओं के बारे में खुलकर बोला।

केन्द्रीय मंत्री मेघवाल ने खबर द न्यूज से जुड़े समाचार पत्र विनायक में पूर्व में उठाए गए मुद्दों का जवाब देते हुए बताया कि बीकानेर के लूणकरनसर क्षेत्र में ऑयल रिजर्व वायर की जो घोषणा की गई थी, उसे सुरक्षा कारणों को लेकर सेना द्वारा हरी झण्डी नहीं मिलने के कारण पूरा नहीं किया जा सका है।

इसके साथ ही उन्होंने बताया कि मेड़ता सिटी से पुष्कर तक रेल लाइन के लिए काम शुरू हो चुका है, इसे रेड बुक में ले लिया गया है। अगले बजट में राशि का आवंटन कर काम शुरू कर दिया जाएगा। इस रेल के शुरू होने से बीकानेर मध्यप्रदेश के मालवा, उदयपुर, अजमेर से जुड़ जाएगा। उत्तर से दक्षिण की ओर जाने वाली कई गाडिय़ों को भी बीकानेर का रूट दिया जा सकेगा।

श्रीकोलायत विधायक भंवरसिंह भाटी ने क्षेत्र में कॉलेज नहीं खुल पाने पर क्षोभ जताया और खुद के प्रयासों से विद्युतीकरण के कार्यों को गति देने को उपलब्धि बताया। शहर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष यशपाल गहलोत ने रेल बाइपास को बजट के बावजूद ठंडे बस्ते में डाल दिए जाने पर अफसोस जताया।

बीकानेर पश्चिम विधायक गोपाल जोशी ने अपनी वर्तमान कार्यकाल की उपलब्धियों के बजाय अपने छात्र जीवन से लेकर अपने विधायक काल तक विभिन्न कार्यों को गिनवाया। देहाता कांग्रेस अध्यक्ष महेन्द्र गहलोत, सत्यप्रकाश आचार्य, शुभू पटवा, राजेन्द्र सिंह भींयाड़, पूर्व महापौर मकसूद अहमद, न्यास अध्यक्ष महावीर रांका और महापौर नारायण चोपड़ा ने भी विचार व्यक्त किए। इससे पहले कार्यक्रम की शुरूआत फस्र्ट इण्डिया के बीकानेर संभाग ब्यूरो प्रमुख लक्ष्मण राघव ने अपने प्रारंभिक व्यक्तव्य से की।

अपना उत्तर दर्ज करें

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.