मलेशिया में पदक विजेता सोढ़ी दम्पति का अभिनंदन

2135

मिस्टर-मिस यूनिवर्स बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप में जीता पदक, मलेशिया में आयोजित हुई चैंपियनशिप

बीकानेर। मलेशिया में मिस्टर-मिस यूनिवर्स बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप में पदक विजेता भारत के पीयूष सोढ़ी और रमनदीप कौर सोढ़ी के बीकानेर लौटने पर अभिनंदन किया गया। सोढ़ी दम्पति दिल्ली ट्रेन से आए, बीकानेर रेलवे स्टेशन पर उनके प्रशंसकों ने पुष्प वर्षा कर शानदार स्वागत किया।

 

मोहित अरोड़ा के नेतृत्व में विजय जुलूस बीकानेर स्टेशन से रवाना हो कर स्टेशन रोड, कोटगेट, जोशीवाड़ा , दाऊजी मंदिर रोड , मोहता चौक, जस्सूसर गेट, कोठारी अस्पताल, सर्वोदय बस्ती रोड और मुक्ता प्रसाद कॉलोनी होते हुए लालगढ़ स्टेशन के सामने पहुंचा। जहां सोढ़ी दंपति का स्वागत किया गया। पूर्व पार्षद दीपक अरोड़ा के नेतृत्व में इस अवसर पर जबरदस्त आतिशबाजी कर मिठाइयां वितरित की गई। डीजे की धुन पर प्रशंसक नाचते गाते हुए पहुंचे। लोगों ने पदक विजेता पीयूष और रमनदीप कौर को फूलों से लाद दिया।

 

इस अवसर पर उनके कोच फिरदौस पटवा का खासतौर पर अभिनंदन किया गया। साथ ही उनके गुरुजनों, बुजुर्गों और पीयूष के माता-पिता का भी सम्मान किया गया। स्वागत करने वालों में सतपाल अरोड़ा, अमरजीत, रीटा अरोड़ा, सत्तार, जाकिर, भरत प्रजापत, रिंकू, रवि, हीरु, बॉबी इकराम, मलिक इसरार एवं समेत अनेक लोग शामिल थे।

पूर्व पार्षद दीपक अरोड़ा ने बताया कि पीयूष ने क्लासिक बॉडी बिल्डिंग में स्वर्ण पदक और वॉरियर्स में रजत पदक जीता है। इसी प्रतियोगिता में रमनदीप कौर सोढ़ी ने वूमेन फिगर व ग्लैमर में रजत पदक तथा मोनिकिनी में कांस्य पदक प्राप्त किया है। रमनदीप कौर सोढ़ी पदक विजेता पीयूष सोढ़ी की धर्मपत्नी है।
सोढ़ी दंपति की इस सफलता पर बीकानेर के खेल प्रेमियों ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए उन्हें शुभकामनाएं प्रेषित की है।

दीपक अरोड़ा ने बताया कि आज की युवा पीढ़ी नशे में धंसती जा रही है, ऐसे में पीयूष और रमनदीप की यह सफलता युवाओं को प्रेरित करेगी। ये पदक नई राह दिखाएंगे, युवाओं के लिए अनुकरणीय है।

#Kaant K. Sharma / Bhawani Joshi 

www.newsfastweb.com

 

अपना उत्तर दर्ज करें

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.