बीकानेर thenews.mobilogicx.com
बज्जू थाने में पुत्री की फांसी लगाकर हत्या करने का मामला ससुराल पक्ष के खिलाफ करवाया गया है। थाने से मिली जानकारी के अनुसार कानसिंह सिड निवासी रिछपाल सिंह राजपूत ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है कि उसकी पुत्री शोभा कंवर की शादी 11 मार्च 2012 को बज्जू निवासी भादर सिंह के साथ की गई थी।
29 दिसम्बर 2018 सायं 5 बजे पिता रिछपाल सिंह के पास सूचना आई कि उनकी पुत्री ने फांसी लगा ली है। इस पर पिता रिछपालसिंह अपने भाइयों सहित वहां पहुंचा और स्थिति को देखकर लगा की यह आत्महत्या नहीं बल्कि हत्या का मामला है। रिछपाल सिंह ने पति भादर सिंह, अर्जुन सिंह व सास पर मामला दर्ज करवाया है।