विवाहिता ने लज्जा भंग का लगाया आरोप, मामला दर्ज

Bikaner / thenews.mobilogicx.com

नापासर थाने में विवाहिता ने दुष्कर्म प्रयास व लज्जा भंग का मामला दर्ज करवाया है। थाने से मिली रिपोर्ट के अनुसार नौरंगदेसर निवासी 22 वर्षीय विवाहिता ने रामप्रताप के खिलाफ खोटा काम करने का प्रयास तथा लज्जा भंग का आरोप लगाया है। पुलिस ने उक्त रिपोर्ट के आधार पर 24/19 376/511, 354, बी.आईपीसी 3 एससी एसटी के तहत मुकद्मा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच सीओ एससी एसटी सैल को सौंपी गई है।

खबर द न्यूज के वाट्सएप ग्रुप में शामिल होने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें

https://bit.ly/2DYs2qS

Newsfastweb: