विवाहिता ने लगाया दुष्कर्म का आरोप, 9 जनों के खिलाफ मामला दर्ज

Jamsar / thenews.mobilogicx.com

फर्जी कागज बनवाकर शादी करने तथा पांच वर्षों से दुष्कर्म करने का 9 जनों के खिलाफ मामला जामसर थाने में दर्ज किया गया है। विवाहिता ने थाने में शमशाद अली, अजहरुदीन, बरकत, बाबू खां, जुनश खां, अरशद अली, आशिक खां, पीरू खां, मांगे खां के खिलाफ मुकद्मा दर्ज करवाया है। प्रार्थिनी ने उक्त आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट लिखवाई है कि उसके साथ नशीले चीजें खिला कर जबरदस्ती दुष्कर्म किया तथा फर्जी शादी के कागजात बनवाए। प्रार्थिनी ने बताया कि गत पांच वर्षों से उसे अल-अलग जगहों पर ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया गया। मामले की जांच कर रहे थानाधिकारी कानाराम ने बताया कि प्रार्थिनी की पूर्व में शादी हो रखी है जिससे दो बच्चे भी हैं उसके बाद उसका तलाक भी हो रखा है। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर उक्त जनों के खिलाफ 29/19 धारा 376, 354, 328, 143 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

खबर द न्यूज के वाट्सएप ग्रुप में शामिल होने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें

https://bit.ly/2Xoxpax

Newsfastweb: