बीकानेर thenews.mobilogicx.com
कोटगेट थानान्तर्गत फड़ बाजार निवासी एक विवाहिता ने अपने पति के साथ मारपीट करने व अश्लील हरकतें करने का मामला दर्ज करवाया गया है। रिपोर्ट में महिला ने बताया कि देवेन्द्र, पुरुषोत्तम, हितेश भाटी हथियारों के साथ आए और घर का दरवाजा पाइप व धक्का देकर घर के अंदर घुस गए। अंदर घुसते ही पति अजय सिकलीगर के साथ मारपीट शुरू कर दी तथा अश्लील हरकतें करनी शुरू कर दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मामा-भानजा को पीटा, 3000 रुपए ले गए
बीछवाल थाने में इन्द्रप्रस्थ कॉलोनी निवासी जयसिंह राजपूत ने बताया कि वह अपने भानजे के साथ सोमवार को दीनदयाल सर्किल के पास शाम साढ़े सात बजे मिक्की भाटी, मनन शर्मा तथा ताहिर खान ने मारपीट कर 3000 रुपए छीन कर ले गए।
बैसबॉल से पीटकर कर दिया बेहोश
जेएनवीसी थाने में शिवबाड़ी में रामदेव मंदिर के पास रहने वाले निर्दोष पंडित ने आकाश व अशोक पर मारपीट का मामला दर्ज कराया है। निर्दोष पंडित ने रिपोर्ट में आरोप लगाया है कि आकाश व अशोक दोनों पिता व पुत्र मोटरसाइकिल पर आए और मेरे सिर पर बैस बॉल से मार दिया जिससे मैं बेहोश होकर गिर गया। पुलिस ने मारपीट का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।