सूखे कुण्ड में मिला नर-कंकाल

लूनकरणसर के बामनवाली की घटना

बीकानेर। खेत में स्थित सूखे पड़े कुण्ड में एक नर-कंकाल मिला है। खेत मालिक की सूचना पर मौके पर पहुंची लूनकरणसर पुलिस ने नर-कंकाल को निकलवा कर वहां के राजकीय अस्पताल में रखवाया है। शव कई दिनों पुराना है, जिसकी वजह से मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी है। फिलहाल पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है।

जानकारी के मुताबिक बामनवाली से हापासर जाने वाले मार्ग पर लालचन्द सारस्वत नाम के एक शख्स का खेत है। आज वह अपने खेत गया तो उसने महसूस किया कि वहां बने कुण्ड में से दुर्गन्ध आ रही थी। कुण्ड के पास कुछ सामान भी बिखरा पड़ा था। उसने तुरन्त पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने नर-कंकाल को बाहर निकलवा कर अस्पताल की मोर्चरी में भिजवाया। शव करीब एक-डेढ़ महीने पुराना बताया जा रहा है।

पुलिस ने कुण्ड के पास एक थैले में रखा चाय-चीनी,पानी की बोतल व थोड़ा राशन का सामान, स्टील के बर्तन बरामद किए हैं।

आशंका जताई जा रही है कि मृतक कोई चरवाहा हो सकता है। जो कुण्ड में से पानी निकालने के दौरान गिर पड़ा हो। कुण्ड की गहराई 20 फीट होने से वह कुण्ड में से निकल नहीं सका। कुण्ड के अन्दर मिले शव के तन पर कपड़े नहीं थे लोवर और टीशर्ट के गांठें लगाकर रस्सी सी बनाई गई है।

जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि चरवाहे ने बाहर निकलने की काफी कोशिशें की थी लेकिन वह बाहर नहीं निकल सका।

 

Newsfastweb: